गाजीपुर, अप्रैल 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा सुधार सहित छात्रों के नामांकन की संख्या बढ़ाने के लिए बीईओ के ब्लॉक में फेरबदल किया है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के अनुमोदन के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने नौ खंड शिक्षा अधिकारियों का कार्य क्षेत्र बदल दिया है। वहीं दो खंड शिक्षा अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है। देवकली के बीइओ उदय चंद राय को देवकली से सैदपुर, मिनहाज आलम को नगर क्षेत्र से बिरनो, सुरेन्द्र सिंह पटेल को जमानियां से भदौरा, सादात के मनीष कुमार पांडेय को कासिमाबाद, मरदह ब्लॉक के राजीव कुमार यादव को जमानियां, बीरबल राम को कासिमाबाद से मुहम्मदाबाद, बाराचवर के सुनील कुमार को देवकली, भदौरा के सीताराम यादव को सादात, दीनानाथ साहनी को मुहम्मदाबाद से मरदह स्...