बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- थरथरी, निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण को लेकर महागठबंधन ने कड़ा रुख अपनाया है। रविवार को थरथरी प्रखंड के भतहर में कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बुंदेला प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें 9 जुलाई को देशव्यापी आम हड़ताल और विरोध मार्च करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि दो माह बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण की घोषणा न्यायसंगत नहीं दिखती। मौके पर अमरजीत कुमार, संजय कुमार अकेला, मुनीलाल यादव, राजीव कुमार, मुन्ना यादव, भागीरथ प्रसाद यादव, रवि कुमार, मंगल राम, बिजेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...