मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में नौ जुलाई को इंडिया गठबंधन राजव्यापी चक्का जाम करेगा। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए सोमवार को तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में गठबंधन के घटक दलों की बैठक हुई। इंडिया गठबंधन के जिला सह राजद जिलाध्यक्ष संयोजक रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि केंद्र सरकार के इशारे पर निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया है। इससे गरीबों और पिछड़ों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश की जा रही है। जुलाई को केंद्र सरकार एवं भारत निर्वाचन आयोग के खिलाफ राजव्यापी आंदोलन आंदोलन होगा। चक्का जाम किया जाएगा। इससे पूर्व जूरन छपरा स्थित जिला राजद कार्यालय में राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता की अध्यक्षता में दल के सभी पर प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता ...