नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- गिट्टी और मौरंग लदे ओवरलोड वाहनों से वसूली में डीजीपी राजीव कृष्ण की सख्ती पर बांदा-चित्रकूट के चार थानेदारों समेत नौ पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद दोनों जिलों के एसपी ने बड़े पैमाने पर फेरबदल किए हैं। बांदा के एसपी पलाश बंसल ने गुरुवार को बदौसा थाने का पूरा स्टाफ बदलने के साथ ही जिले के 149 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया। वहीं चित्रकूट में सस्पेंड किए गए तीन थानेदारों की जगह नई तैनाती दी गई और दो अन्य थानों को नया थानेदार मिल गया है। बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र का तीन दिन पूर्व वसूली का वीडियो वायरल हुआ था। एसपी पलाश बंसल ने सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टक से जांच कराई। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद बुधवार को बदौसा थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार तिवारी व आरक्षी अनुराग यादव को निलंबित कर दिया था। यह भी पढ़ें- रिश...