साहिबगंज, दिसम्बर 13 -- साहिबगंज। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की ओर से शनिवार को प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा आगामी नये शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा छह में नामांकन को लेकर हुई। उक्त चयन परीक्षा के बाद साहिबगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के 80 सीटों पर नामांकन के लिए बच्चों का चयन हो सकेगा। चयन परीक्षा को लेकर जिला में नौ परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। इसमें कुल 3482 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। परीक्षा में सिर्फ 2256 परीक्षार्थी शामिल हुए और 1226 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा आयोजन जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से हुआ। मौके पर सभी केन्द्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के प्रतिनिधि मुख्य रूप से परीक्षा संचालन की मॉनिटरिंग की। राजमहल। प्लस टू जेके उच्च विद्यालय में 539 में से 297 और प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में 382 में स...