एटा, फरवरी 17 -- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा सोमवार को जिले में नौ केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई। प्रथम वाली में 10वीं की शारीरिक एक्ट ट्रेनर, दूसरी पाली में 12वीं की शारीरिक शिक्षा की परीक्षा संपन्न हुई। सिटी कोऑर्डिनेटर डा. राममोहन ने बताया कि प्रथम पाली में एटा जनपद में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक में शारीरिक अधिनियम ट्रेनर की परीक्षा हुई। परीक्षा को विद्यालय में 73 पंजीकृत परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। नौ परीक्षा केन्द्रों पर 1735 परीक्षार्थियों में से 1718 शामिल हुए हैं। परीक्षा में 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। असीसी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एटा में पंजीकृत 394 में से 393 ने परीक्षा दी और एक अनुपस्थित रहे। सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड एटा में पंजीकृत 284 में से 280 ने परीक...