मऊ, जनवरी 28 -- मऊ। मुख्य राजस्व अधिकारी मदन कुमार की अध्यक्षता में मदरसा बोर्ड की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को बैठक हुई। 17 फरवरी से 22 फरवरी तक होने वाली परीक्षा में कुल नौ केन्द्रों पर 3790 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी परीक्षा को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया जिले में मदरसा बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल नौ सेंटर बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर दो पालियों में 17 फरवरी से 22 फरवरी तक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा में कुल 3790 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिसमें 2644 सेकेंडरी अर्थात हाईस्कूल के छात्र एवं द्वितीय पाली में 1146 परीक्षार्थ...