आगरा, जून 16 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय मंगलवार से कृषि की परीक्षा शुरू कराएगा। परीक्षा 12 हजार से अधिक छात्रों की करायी जाएगी। विवि परीक्षा को शिक्षक संगठन औटा के विरोध के बीच करा रहा है। ऐसे में परीक्षा को सकुशल कराने के लिए विभिन्न स्तर पर तैयारी की गयी हैं। परीक्षा के लिए विवि ने नौ नोडल केन्द्र बनाए हैं। बता दें कि पिछले दिनों विवि की ओर से कृषि की परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया था। विवि बीएससी और एमएससी कृषि की परीक्षा करा रहा है। बीएससी कृषि की परीक्षा 17 जून से 7 जुलाई तक दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह आठ से 11 और दूसरी पाली दोपहर 12 से तीन बजे तक चलेगी। परीक्षाएं द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर के छात्रों के लिए हैं। यह मुख्य और री-एग्जाम दोनों के लिए होगी। एमएससी कृषि की परीक्षा भी 17 जून ...