नैनीताल, दिसम्बर 13 -- गरमपानी। जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए शनिवार को नैनीताल जिले में आठ ब्लॉकों के नौ केंद्रों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 1837 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। हल्द्वानी के दो केंद्रों के साथ-साथ कोटाबाग, रामनगर, बेतालघाट, रामगढ़, धारी, भीमताल और ओखलकांडा ब्लॉक में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 2254 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। इनमें से 1837 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 417 अनुपस्थित रहे। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। सुरक्षा, अनुशासन और पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी की प्राचार्य दीपा जोशी ने बता...