बगहा, जनवरी 11 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय स्नातक के शैक्षणिक सत्र 2025-29 के पहले सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के फॉर्म भरने की तारीख समाप्त होने के बाद अब परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। बिहार विश्वविद्यालय ने प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा का रूटीन जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 15 जनवरी से लेकर 30 जनवरी के बीच में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा ली जाएगी। अब बिहार विश्वविद्यालय द्वारा पश्चिमी चंपारण जिले में होने वाले परीक्षा केदो की सूची भी जारी कर दी है। जिसके तहत जिले में नौ केदो पर परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें बेतिया में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शहर में एमजेके कॉलेज में राम लखन सिंह यादव कॉलेज और महिला कॉलेज बेतिया का सेंटर दिया गया है। वही राम लखन सिंह यादव कॉलेज में एमजेके कॉलेज और नौतन के बाबा भागवत राय क...