बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- श्री देवराहा बाबा सत्संग मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार से 29 दिसंबर तक नौ कुंडीय श्री श्री महालक्ष्मी महायज्ञ एवं दिव्य सत्संग-कीर्तन का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सिरोधन रोड स्थित यज्ञ स्थल पर संपन्न होगा।कमेटी के सदस्य हिमांशु गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को भव्य कलश यात्रा से होगी। कलश यात्रा चैंबर की धर्मशाला से प्रारंभ होकर यज्ञ स्थल तक जाएगी। इस दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे।आयोजन के दौरान प्रतिदिन दिव्य सत्संग, कीर्तन एवं धर्म एवं आध्यात्मिक प्रश्नावली का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालु अपने आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान श्री महाराज से प्राप्त कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...