लखीसराय, फरवरी 16 -- कजरा, एक संवाददाता। अभयपुर में तीन दिवसीय शक्ति संवर्धन नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुई। शोभायात्रा डीजे एवं बाजे-गाजे के साथ अभयपुर स्थित श्री श्री 108 मां भगवती मंदिर प्रांगण से निकली। इससे पूर्व माँ भगवती सेवा संस्थान के तत्वावधान में कलश उठाने वाली महिला एवं कन्याओं के लिए फलहार, चाय व पानी की व्यवस्था की गई थी। फलहार, चाय, पानी ग्रहण करने के बाद मा भगवती सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव ललित कुमार, कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार, वरीय सदस्य रामरतन सिंह, कार्यकारी सदस्य अरविंद कुमार ने शोभायात्रा को ससम्मान विदा किया। शोभायात्रा कसबा, महा, मसुदन का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंची। शोभायात्रा में 251 महिला श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यज्ञ के यजमान यजमान बमबम मिश्र व...