पिथौरागढ़, मई 30 -- मुनस्यारी-धामीकूड़ा सड़क की बदहाली से ग्रामीणों में रोष है। शुक्रवार को स्थानीय मोहन दोसाद ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में ज्ञापन भेजते हुए सड़क सुधारीकरण की मांग की है। दोसाद ने बताया कि नौ किमी लंबी इस सड़क में वर्तमान में नौ सौ के करीब गड्ढे बन गए हैं। इससे ग्रामीणों के लिए इस सड़क में आवाजाही करना चुनौती बन गया है। दोसाद ने बताया कि पीएमजीएसवाई की ओर से बनाई गए इस सड़क में डामरीकरण होने के एक वर्ष बाद भी डामर उखड़ने लगा था। बताया कि यह सड़क सेला, धामीकुडा, बर्निया गांव, लंकार, कवाधार, घोड़पट्टा को जोड़ती है। तीन हजार से अधिक लोग इस सड़क से जुड़े हैं। रोजाना 70 से अधिक वाहन सड़क में आवजाही करते हैं, सड़क की दयनीय स्थिति होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। कहा कि वह लगातार सड़क सुधारीकरण की मांग उठा रहे हैं, लेकिन को...