सहारनपुर, जून 29 -- निष्कासित भाजपा नेत्री कोमल चौधरी द्वारा विधायक किरत चौधरी के खिलाफ महापंचायत करने के मामले में पुलिस ने नौ लोगों का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया है। वहीं भाजपा नेताओं के बीच चल रही गुटबाजी भी सामने आ गई। मामला पार्टी हाईकमान तक भी पहुंच चुका है। इस मामले में कई और नेताओं पर भी पार्टी हाईकमान की ओर से गाज गिर सकती है। शुक्रवार को महापंचायत में अपेक्षित भीड़ तो नहीं जुट पाई थी, लेकिन तमाम विधायक विरोधी लोग प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप कोमल चौधरी के पक्ष में खड़े नजर आए थे। पुलिस-प्रशासन का विरोध करने के आरोप में पुलिस ने नौ लोगों का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया। इसके तहत सोनू, अंकित, विक्रम, रजत, अमित, चंद्रपाल और रोहित, मुकुल व पूर्व प्रधान प्रदीप रंधेडी का चालान कर दिया। इस संबंध में पर्दे के पीछे रहकर कोम...