गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। रोडवेज परिसर के सामने अवैध रूप से सवारी भर रहे प्राइवेट वाहनों के खिलाफ शनिवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान नौ अर्टिगा गाड़ियां और दो प्राइवेट बसें सवारी भरते हुए पकड़ी गईं। कई चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गए, जिन्हें क्रेन के माध्यम से हटाकर जब्त किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रवृत्ति लगातार देखी जा रही है कि बड़ी कार्रवाई के बावजूद रोडवेज परिसर के आस-पास दोबारा अवैध वाहन सक्रिय हो जाते हैं। जनहित में जारी यह कार्रवाई अवैध सवारी ढोने वाले वाहनों के खिलाफ स्पष्ट संदेश है कि अब अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस अभियान में क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश लाल, परिवह...