बलिया, जुलाई 1 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने मंगलवार को हुई समीक्षा के बाद ई-केवाईसी और फेश कैप्चर में रुचि नहीं दिखाने वाली नौ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का मानदेय रोकने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र भेजा है। इसके पहले भी इस कार्य में दिलचस्पी नहीं लेने पर 40 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी कार्य में सुधार नहीं होने पर नौ आंगनबाड़ी कार्यकत्री का मानदेय बाधित करने की कार्यवाही की गई है। सीडीपीओ विशाल यादव ने बताया कि जिन केंद्रों पर प्रगति बेहद खराब है, उनके खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई भी की जायेगी। बताया कि अब पोषण ट्रैकर पर केवल फेस वेरिफिकेशन के माध्यम से ही पोषाहार वितरित किया जाएगा। इसके लिए लाभार्थी का ई-केवाईसी और फेश कैप्चर अनिवार्य है। जिन कार्यकर्त्...