खगडि़या, मई 28 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के तीन सड़कों का जल्द कायाकल्प होगा। लगभग नौ करोड़ की लागत से इन तीनों सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। जिससे आने वाले दिनों में लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा। इन तीनों सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किया जाएगा। इसमें बेलदौर प्रखंड के एक व चौथम प्रखंड की दो सड़कें शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार बेलदौर प्रखंड के ढांढ़ी से सहरौन तक लगभग ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का पांच करोड़ की लागत से निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर से कार्य योजना तैयार कर ली गई है। यह मुख्य रूप से दियारा इलाका है। हालांकि पूर्व में जिला परिषद द्वारा इस सड़क में मिट्टी भराई का कार्य कराया था। जिससे आवागमन दुरुस्त हो पाया था हालांकि बरसात के दिनों में आवागमन में काफी समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा था, लेकिन ग्...