बस्ती, अप्रैल 9 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहरी में बेपटरी हुई पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जल निगम नौ करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा दिया है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद कार्य प्रारंभ होगा। अमृत योजना और पेयजल योजना के तहत पहले चरण में कटरा और उसके आसपास मोहल्ले में खराब पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जहां कनेक्शन नहीं है, वहां पहुंचाया जाएगा। अधूरे कार्य को पूरा करके जलापूर्ति बहाल करने के लिए प्रस्ताव बनाया गया है। एक्सईएन जलनिगम नगरीय क्षेत्र इं. प्रमोद गौतम ने बताया कि कटरा से लगातार शिकायतें आ रही हैं। मेरे आने से पहले वहां जलनिगम की ओर से अमृत योजना के तहत पाइप लाइन का कार्य कराया गया था। नगर पालिका बस्ती के जलकल को हैंडओवर भ...