जौनपुर, सितम्बर 13 -- जौनपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद शहर के 39 वार्डों के मोहल्लों में सड़क, इंटरलॉकिंग, नाले और नालों का निर्माण करायेगा। इससे शहर के विकास की तस्वीर बदलेगी जिससे आम जनता को सुविधा और सहूलियत मिलेगी। इसके लिए 15वां वित्त आयोग तथा अवस्थापना निधि अंतर्गत विकास के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है। नगर में बारिश के दौरान खराब हुई सड़कें, टूटी इंटरलॉकिंग, क्षतिग्रस्त नाले और नालियों से जुड़ी समस्याओं से निजात मिलेगी। नगर पालिका परिषद शहर के सभी वार्ड के मोहल्लों में विकास कार्य करायेगा जिसमें करीब नौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें शहर के वाजिदपुर, उमरपुर, कटघरा, जहांगीराबाद, कलीचाबाद, सैदनपुर, नईगंज, गंगापट्टी, रामनगर भड़सरा, चांदपुर, मियापुर, हुसेनाबाद और ओलंदगंज समेत अन्य वार्ड शामिल हैं। नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत 112...