बागेश्वर, जून 10 -- कपकोट, संवाददाता। कपकोट विधानसभा में नौ करोड़, 11 लाख, 33 हजार की राशि से सड़कों की हालत सुधरेगी। वन टाइम मेंटिनेंस योजना के तहत सरकार ने बजट स्वीकृत कर दिया है। इस राशि से डामकरीकरण, सुधारीकरण और अन्य कार्य होंगे। कपकोट विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि उनकी विधानसभा के हर गांव को बेहतर सड़क सुविधा दी जाएगी। जहां सड़क नहीं है वहां सड़क जाएगी जहां कच्ची सड़क है उसे पक्का किया जाएगा। विधायक ने बताया कि हरसीला से पुढ़कुनी मोटर मार्ग पर दो करोड़, 59 लाख, 76 हज़ार का कार्य होगा। इसी तरह रीठाबगड़-हरसिंगियाबगड़-शामा-नौकोड़ी मार्ग के लिए दो करोड़, 32 लाख 64 हज़ार, बागेश्वर-कपकोट मोटर मार्ग के किमी 18 से लीली तक एक करोड़, 65 लाख, 29 हज़ार तथा रिखाड़ी-बाछम मोटर मार्ग के लिए दो करोड़, 18 लाख, 18 हज़ार स्वीकृत हुए हैं। विधायक गड़िया ने ...