बरेली, अगस्त 5 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में नौ एडिशनल एसपी समेत 2200 से अधिक पुलिस व पीएसी के अधिकारी-कर्मचारी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। खुराफातियों पर नजर रखने के लिए सादा कपड़ों में पुलिस तैनात रहेगी। कार्यक्रम स्थल के आसपास छतों पर भी पुलिस तैनात की जाएगी और ड्रोन से निगरानी होगी। मंगलवार को पुलिस लाइन में इस ड्यूटी में लगे अफसरों व पुलिसकर्मियों के लिए ब्रीफिंग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...