बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- बाराबंकी। जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी राजित राम ने सोमवार को वरिष्ठ प्राविधिक सहायक, ग्रुप-ए प्रीतम सिंह के साथ संयुक्त रूप से तहसील फतेहपुर, नवाबगंज के नौ उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर छापा मारा। जांच के दौरान 5 उर्वरक के नमूने ग्रहित किये गये तथा तीन उर्वरक विक्रेताओं मेसर्स भारत खाद भण्डार टिकैतगंज, मेसर्स सुषमा बीज भण्डार टिकैतगंज, मेसर्स यूनियन किसान सेवा केन्द्र, टिकैतगंज का उर्वरक प्रतिष्ठान बन्द पाये जाने पर उर्वरक विक्रय प्राधिकार-पत्र निलम्बित किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि अपने-अपने प्रतिष्ठान पर रेट, स्टाक बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। कृषकों को उनकी जोत एवं फसल की संस्तुति के अनुसार उर्वरक निर्धारित दर पर बिना किसी टैगिंग के पीओएस मशीन से उपलब्ध...