जहानाबाद, मई 9 -- जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। लोक शिकायत निवारण अधिनियम से संबंधित मामलों की डीएम ने सुनवाई कर अधिकांश का निष्पादन कर दिया। उनके समक्ष सुनवाई को कुल नौ अपीलीय मामले प्रस्तुत किए गए। सुनवाई के बाद उन्होने सात मामलों का निष्पादन कर दिया जबकि दो की सुनवाई के लिए अगली तिथि तय की गई। सुनवाई किए गए मामलों में एक मामला सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संबंधित था, जो राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत लंबित था। एक मामला प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोदनगंज से संबंधित था। इसी प्रकार एक सामुदायिक भवन मरम्मत और दूसरा सड़क निर्माण में अनियमितता से संबंधित था। एक मामला अंचल अधिकारी, रतनी-फरीदपुर द्वारा गलत जमाबंदी कायम करने से जुड़ा था। इसी प्रकार एक अन्य मामला सदर अंचल अधिकारी का परिमार्जन से संबंधित था। अंचल अधिकारी, मख...