आगरा, जुलाई 30 -- जिले में अब विटामिन-ए टीकाकरण अभियान सिर्फ नौ दिन का रह गया है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 9 अगस्त तक टीके लगाए जाएंगे। नौ महीने से लेकर पांच साल तक के बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी। इससे बच्चों को कई तरह की बीमारियों से सुरक्षा मिलेगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.उपेंद्र कुमार ने बताया कि विटामिन-ए पोषक तत्व है जो बच्चों की सेहत के लिए जरूरी है। इसकी कमी से बच्चों में नेत्र रोग, रतौंधी और प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो सकती है। बच्चे का शरीर व उसका वजन बढ़ने में दिक्कत हो सकती है। यह कुपोषण, मिजल्स, डायरिया से भी बचाता है। इसके लगाने से निमोनियां का खतरा भी कम हो जाता है। टीके की नियमित खुराक एमआर टीके के पहली और दूसरी डोज के दौरान दी जाती है। इसके बाद तीसरी से नौवीं खुराक अभियान के दौरान हर छह माह पर दी जाती है। नौ माह से एक ...