गुमला, अगस्त 6 -- बसिया, प्रतिनिधि। आदिवासी एकता मंच की बैठक मंगलवार को सरहुल अखड़ा कोनबीर में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को भव्य और सांस्कृतिक ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम अनुमंडल स्तरीय होगा। जिसमें बसिया, कामडारा और पालकोट प्रखंडों के लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति, परंपरा, रीति-रिवाज, संघर्ष, सभ्यता, अस्तित्व, अधिकार और बलिदानों पर चर्चा की जाएगी।बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा और ढोल-नगाड़ों के साथ शामिल होंगे। आयोजन में आदिवासी समाज के अगुवा, विभिन्न संगठन, युवा संघ, महिला मंडल, लोक कलाकार, गायन मंडली, स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी आमंत्रित किए जाएंगे।बैठक में प्रमुख रूप से शामिल लोग: शशिकांत भगत, अमरजीत डांगवार, प्रदीप मिंज, ...