पूर्णिया, अगस्त 8 -- पूर्णिया। इस वर्ष रक्षाबंधन या रखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त प्रातः काल से आरम्भ हो रहा है। पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 1:40 बजे शुरू होगी जो 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे समाप्त होगी, ऐसे में 9 अगस्त को उदयकाल में पूर्णिमा मिल रहा है। इसलिए 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इस दिन रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त सुबह से ही शुरू हो जाएगा, लेकिन राखी बांधन के लिए दोपहर 1.24 मिनट तक का ही समय है, इसके बाद भाद्रपद मास की प्रतिपदा तिथि आरम्भ हो जाएगी। राखी बांधन के लिए सावन मास की पूर्णिमा तिथि ही उत्तम रहती है। विशेष मुहूर्त सुबह 5:39 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक है। शहर के रामबाग चौक स्तिथ प्रसिद्ध ज्योतिष पंडित सूरज भारद्वाज के अनुसार सावन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा भाव के साथ मन...