मैनपुरी, सितम्बर 17 -- नगर स्थित शमशेरगंज रोड पर डा. गौरव शाक्य के आवास पर बसपा की विधानसभा स्तर की बैठक आयोजित की गई। बसपा आगरा मंडल प्रभारी दीपक पेंटर ने कहा कि बसपा के संस्थापक कांशीराम का महापरिनिर्वाण दिवस नौ अक्तूबर को लखनऊ में धूमधाम से मनाया जाएगा। कांशीराम ने जीवनभर दलित, पिछड़े व समाज के दबे लोगों पर अन्याय के विरुद्ध संघर्ष किया था। विस क्षेत्र से चार हजार लोगों को लखनऊ ले जाने का लक्ष्य है। सक्रिय पदाधिकारी जिम्मेदारी निभाते हुए कार्यकर्ताओं से संपर्क करें। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेश सिंह, विस अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह, विस प्रभारी राजेश कुमार, पूर्व विस प्रभारी अमर सिंह, रंजीत कुमार, दिनेश बौद्ध, देव सिंह, तिलकपाल कठेरिया, सरमन सिंह, महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...