हाथरस, जून 16 -- - कल्पिता के पिता बोले पुत्रवधू से चल रहे विवाद में नौ अक्टूबर को होना था समझौता तलाक - समझौते की नौ अप्रैल को कोर्ट में हुई थी सुनवाई, लिखा-पढ़ी में पुत्रवधू को दिया था सवा लाख रुपए का चैक हाथरस। पुत्रवधू से काफी समय से विवाद चल रहा है। उस पर दूसरे लड़के से संबंध रखने का आरोप है। इसे लेकर कोर्ट में समझौता तलाक का मामला चलने की जानकारी भी दी गई। 9 अक्टूबर को अंतिम निर्णय होना था, लेकिन उससे पहले ही बेटी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुत्रवधू को काफी समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। अपनी बुआ व अन्य के साथ मिलकर हमें परेशान करने लगी। इसे लेकर कोर्ट में समझौता तलाक का मामला डाला गया। जिसमें यह तय हुआ कि ढाई लाख रुपए देने के बाद समझौता हो जाएगा। इस मामले में नौ अप्रैल को हुई सुनवाई क...