पीलीभीत, जुलाई 9 -- पीलीभीत। इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रेडरेसल सिस्टम (आईजीआरएस) के अंतर्गत जिले ने शिकायतों के निस्तारण में जिले ने नौ पायदान पर उछाल दर्ज की है। पूर्व में बीस नंबर पायदान पर रहने वाला जिला जुलाई में आई रैंकिंग के अंतर्गत अबकी बार टाप टेन से बाहर पर 11वें पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रहा। दो माह पहले यह रैंक 14 थी इसके बाद यह रैंकिंग छह अंकों तक जा गिरी। आईजीआरएस पर शिकायतों के निस्तारण के मामले में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने पूरी टीम को समन्वय बना कर पारदर्शिता से काम करने को कहा था। पिछले दिनों करीब बीस लोगों को नोटिस जारी कर उनकी विभागीय स्थिति और शिकायतों के क्रम के बारे में पूछा था। साथ ही कहा गया था कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता रहे और दोनों ही पक्षों को संतुष्ट किया जाए। इसी क्रम में जुलाई में जारी हुई आईजीआरएस ...