सासाराम, मई 31 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के किसान धान के बिचड़ा तैयार करने के लिए काफी सावधानी बरत रहे हैं। कई किसान वाराणसी से धान का बीज नर्सरी तैयार करने के लिए ला रहे हैं। बताया जाता है कि स्थानीय स्तर पर बीज दूसरे बीज के साथ मिलावट रहता है। जिससे फसल प्रभावित होती है। वाराणसी के बीज मे मिलावट की शिकायत नही मिलती। किसान धीरेंद्र सिंह, रामसुंदर महतो, नन्हकू चौधरी, नेपाल प्रजापति ने बताया कि लोकल बीज कई साल तक खरीदी की। लेकिन मिलावट की शिकायत ही मिला। वाराणसी से लाने पर बीज का कीमत तथा स्थानीय बाजार लेने पर बीज का कीमत मे एक दो रूपये का ही अंतर आ रहा है। किसान शरीफ अंसारी ने बताया कि एमटीयू 7029 वाराणसी से लाकर पचहतर रूपये, बीपीटी 5204 अस्सी रूपये, साईं शिवा एक सौ बीस रूपये तथा सुगंधा एक सौ अस्सी रूपये प्रति किलो पड़ा। वा...