सासाराम, मई 13 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। स्थानीय सभागार मे बीस सूत्री की बैठक दीपक चौबे की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। बैठक का संचालन बीडीओ मेहनाज जवीन ने की। बैठक मे सभी अधिकारियो के नहीं आने पर प्रश्न सदस्यों ने उठाया। वहीं बीडीओ ने कहा कि कई अधिकारी दो से तीन जगह के प्रभार में है जिसके कारण बैठक मे मौजूद नही हो पाए हैं। भाजपा के अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष गुड्डु सिंह ने आंगनवाड़ी सेविका से प्रतिमाह तीन साढ़े तीन हजार रूपया प्रतिमाह वसूली होने की शिकायत की। वहीं प्रखंड मे करोडो खर्च के बाद पेयजल संकट है। उसे दूर किया जाए। श्रीराम सिंह ने कहा कि खैरवा-बांदू मुख्य सड़क व दारानगर बैंक रोड मे अतिक्रमण से परेशानी होती है। भदारा हाईस्कूल मे पेयजल संकट हो गया है। प्रखंड के सभी आवास सहायक भ्रष्टाचार मे लिप्त हो गये हैं उस पर नियंत्रण किय...