सासाराम, मई 29 -- नौहट्टा, एक संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र मे धान की नर्सरी तैयार करना किसानों ने प्रारंभ कर दिया है। रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ होते ही खेतो की जुताई शुरू कर दी गयी है। अभी नर्सरी तैयार करने के लिए खेत की जुताई की जा रही है। चार दिन बाद बिचड़ा डालना शुरू किया जाएगा। प्रखंड मे उन खेतो के लिए नर्सरी तैयार किया जा रहा है जिन खेतो मे सोन का पानी व पहाड़ का पानी नवम्बर तक पानी जमा रहता है। जुलाई के पहले सप्ताह मे रोपनी की जाएगी। जिन खेतों में पानी जमा नही होता तथा पहाड़ के किनारे के खेतों के लिए एक माह बाद आद्रा नक्षत्र मे बिचड़े डाले जाएंगे। बता दें कि जिला का एक मात्र नौहट्टा प्रखंड ही है जहां हर तरह के मिट्टी पायी जाती है। सभी तरह की फसलों का उत्पादन होता है। तिउरा के किसान हरेंद्र सिंह, कामेश्वर राम, पडरिया के बेला मिश्रा, बेलौं...