मथुरा, मई 20 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ पांच युवकों द्वारा गैंगरेप की घटना का मामला प्रकाश में आया है। युवती की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। युवती के इंकार करने पर आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर चाचा ने गांव के ही नामजद युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है। सोमवार को एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि चार माह पूर्व शाम करीब पांच बजे उसकी भतीजी खेत पर अपने पिता को खाना देने गयी थी। खेत पर पिता न मिलने पर खेत के पड़ोसी युवक से पिता की जानकारी की तो वह बहाने से अपने खेत पर बनी कोठरी में बैठे होने की कह कर ले गया। आरोप है कि कोठरी में पहले चार युवक नशेबाजी कर रहे थे। पिता को न देख युवती कोठरी से निकलने लगी। आरोप...