अलीगढ़, सितम्बर 19 -- खैर, संवाददाता। 18 सितम्बर को सोफा चौकी क्षेत्र के गांव रंजीत गड़ी पर सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी की एक युवक मोटरसाइकिल सहित रंजीत गड़ी तिराहे पर स्थित बम्बे में मोटरसाइकिल सहित पड़ा हुआ है। मौके पर पुलिस ने युवक को मोटरसाइकिल सहित निकाला और एंबुलेंस की सहायता से खैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले कार्ड के आधार पर मिर्जापुर दनकोर फोन किया जहां से उसकी पहचान राजेंद्र प्रसाद 43 बर्ष पुत्र रमेश चंद्र निवासी बरोठ थाना नौझील जिला मथुरा के रूप में हुई।सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया की 18 सितंबर को राजेंद्र घर से मिर्जापुर दनकौर के पास एक रिश्तेदारी में गमी में गया था। शाम को लौटते वक्त रंजीत गड़ी अपनी बहन के घर आ गया और लगभग रात्रि के 11:0...