नई दिल्ली, जुलाई 3 -- सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारतीय नौसेना ने 1110 नेवल सिविलियन स्टाप के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन, ड्राफ्ट्समैन, स्टोरकीपर, चार्जमैन, और मल्टी टास्किंग स्टाफ जैसे कई अहम पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 तय की गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 5 जुलाई से joinindiannavy.gov.in वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएससी और ग्रेजुएट डिग्री रखने वाले उम्मीदवार पात्र हैं। विभिन्न पदों के अनुसार आयुसीमा 18 से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। साथ ही, आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।कितन...