कौशाम्बी, अप्रैल 17 -- कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव निवासी सुरेंद्र पाल पुत्र स्व. राम शरण पाल ने बताया कि वह भारतीय नौसेना में उड़ीसा में तैनात हैं। उनके बड़े भाई हरेंद्र पाल मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात हैं। घर में बूढ़ी मां रहती हैं। बताया कि गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने उनके गांव स्थित ट्यूबवेल को निशाना बनाया। ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर डीजल इंजन खोल ले गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...