मथुरा, दिसम्बर 7 -- नवादा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल विनायक पैलेस में पूर्व नौसेनिकों ने नेवी सप्ताह के तहत परिवार सहित नौसेना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। संयोजक डॉ. रमेश चन्द पूर्व जेसीओ ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत कोर मुख्यालय द्वारा भेजे गए बुगलरों की राष्ट्रगान की धुन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की। मुख्य अतिथि नौसेना मुख्यालय नई दिल्ली से आए कमांडर दशरथ भड़ाना ने वीरनारियों एवं भारत पाकिस्तान युद्ध के वीर योद्धाओं को सम्मानित किया साथ ही सभी को सदैव राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वीर योद्धाओं ने अपने योगदान को देश के लिए समर्पित किया। देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बच्चों ने मंच से नेवी डे के बारे में विचार प्रस्तुत किए। महिलाओं और बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विज...