नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- देश में ही निर्मित सर्वेक्षण पोत इक्षक को अगले माह कोच्चि नौसैनिक बेस पर नौसेना के बेड़े में शामिल किया जायेगा। नौसेना के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि इस पोत को छह नवंबर को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में नौसेना में शामिल किया जायेगा। इक्षक नौसेना में शामिल किये जाने वाला अपनी श्रेणी का तीसरा पोत है। यह उन्नत,अत्याधुनिक प्लेटफार्मों के निर्माण के प्रति नौसेना की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इसके नाम इक्षक का अर्थ है मार्गदर्शक जो उसके मिशन, अज्ञात का पता लगाना, नाविकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनश्चिति करना और भारत की समुद्री शक्ति को मजबूत करना का का सटीक प्रतीक है। गार्डन रीच शिपबल्डिर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड, कोलकाता द्वारा निर्मित इस पोत में 80 प्र...