लखनऊ, अक्टूबर 13 -- बिजनौर थाने में बाराबंकी के एक नौसेना कर्मी ने प्लाट के नाम पर ठगी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि उनसे रुपये लेने के बाद प्लाटों की रजिस्ट्री नहीं की गई। उन्हें कार्यालय से बाउंसर के जरिए धक्का देकर बाहर कर दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पीड़ित ने तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बाराबंकी के जरौली निवासी नौसेना कर्मी जितेंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक लखनऊ के भोरा खुर्द केवली निवासी अमित कुमार के जरिए बिजनौर इलाके में स्थित ट्रस्ट्स टाउन में दो प्लाट खरीदने के लिए बात हुई थी। इसके लिए उन्होंने कई बार कंपनी के खाते व नकद के रूप में करीब तीन लाख रुपये दिए थे। कुछ समय बाद जब उन्होंने रजिस्ट्री कराने को कहा तो कंपनी के जिम्मेदार अनिल सिंह ने टरका दिया। दो माह बाद रजिस्ट्री कराने क...