बोकारो, जनवरी 15 -- बोकारो ,प्रतिनिधि दी पेंटिकॉस्टल असेंबली स्कूल ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल करते हुए 7 से 13 जनवरी तक विशाखापत्तनम और हैदराबाद का सात दिवसीय शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया। यह यात्रा केवल स्थानों का भ्रमण नहीं, बल्कि सीखने, अनुभव करने और प्रेरित होने का अवसर बनी। कक्षा 6 से 9 के 22 विद्यार्थियों ने दो एस्कॉर्ट शिक्षिकाओं के साथ इस भ्रमण में भाग लिया। पूरे दल का नेतृत्व विद्यालय के अधिशासी निदेशक डॉ डैनियल माइकल प्रसाद ने किया, जिनके मार्गदर्शन में यह यात्रा अनुशासित, सुरक्षित और उद्देश्यपूर्ण रही। यात्रा का पहला चरण विशाखापत्तनम में रहा, जहां छात्रों ने ग्लास ब्रिज, सिंहाचलम मंदिर, ऋषिकोंडा व भीमिली समुद्र तट और डॉल्फ़िन नोज़ जैसे दर्शनीय स्थलों का अवलोकन किया। यहां छात्रों ने पनडुब्बी प्...