नई दिल्ली, फरवरी 7 -- यूपी के मुरादाबाद में नौसिखिया चालक ने 100 की स्पीड से छह छात्राओं पर कार चढ़ा दी है। इससे सभी छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई। सड़क पर खून से लथपथ छात्राओं को देख हड़कंप मच गया। छात्राएं शिरडी साईं स्कूल की स्टूडेंट हैं। दो छात्राओं की हालत नाजुक है। घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में हुई है। लोगों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घायल छात्राओं को विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक छात्रा के पिता ने बताया कि पहले छात्राओं का पीछा किया गया, इसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। कार में पांच युवकों के बैठे होने का उन्होंने दावा किया है। कहा कि चार युवक कार रुकते ही भाग निकले हैं। हादसा दोपहर करीब 12 बजे रामगंगा विहार में गोल्डन गेट और आनंदम सिटी हाउसिंग सोसाइटी वाली रोड पर हाई स...