गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महानगरवासियों को आवागमन में राहत देने और शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से परिवहन निगम ने नौसढ़ बस अड्डे से बसों का संचालन शुरू कर दिया है। फिलहाल गाजीपुर, मऊ और दोहरीघाट रूट पर 30 से 35 बसें नौसढ़ से चलाई जा रही हैं। इससे कचहरी बस स्टेशन पर ट्रैफिक का दबाव कम हुआ है और यात्रियों को अपने नजदीकी क्षेत्र से ही बसें मिलने लगी हैं। लखनऊ से गोरखपुर पहुंचने वाले यात्री अब वाराणसी रूट की बसें नौसढ़ से पकड़ सकते हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि बाहर से आने वाली बसों को नौसढ़ में रुकने का निर्देश दे दिया गया है। इससे ट्रांसपोर्ट नगर, पैडलेगंज और कचहरी क्षेत्र में जाम की समस्या पर नियंत्रण लगेगा। नौसढ़ बस अड्डा करोड़ों रुपए की लागत से पिछले तीन वर्षों से तैयार था, लेकिन इसक...