गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सेतु निगम ने नौसड़ में बनने वाले लगभग 1305 मीटर लंबे सिक्सलेन एलिवेटेड फ्लाईओवर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है। 291 करोड़ रुपये से बनने वाले फ्लाईओवर की डीपीआर को बुधवार को मुख्यालय भेजा जाएगा, जहां परीक्षण के बाद लोक निर्माण विभाग के माध्यम से शासन में डीपीआर भेजा जाएगा। स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर सिक्सलेन एलिवेटेड फ्लाईओवर के लिए सेतु निगम ने सर्वे शुरू किया और 10 दिन में ही डीपीआर तैयार हो गई। फ्लाईओवर के दोनों ओर 7-7 मीटर सर्विस रोड और एक-एक मीटर नाली बनेगी। राजघाट की ओर से सिक्सलेन फ्लाईओवर शुरू होगा। नौसढ़ चौराहे पर 50 मीटर व्यास की रोटरी (गोल चक्कर) का निर्माण होगा। यहां से तीन लेन का फ्लाईओवर लखनऊ और तीन लेन वारा...