देवरिया, अप्रैल 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के चर्चित नौशाद हत्या कांड को अंजाम देने से पहले रजिया व रोमान ने बड़ी साजिश रची थी। तलाक लेने पर नौशाद की भूमि व रुपया का हकदार रजिया नहीं हो पाती, इसलिए दोनों ने मिलकर नौशाद को इस दुनिया से ही हमेशा के लिए हटा दिया। उधर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मईल पुलिस के साथ ही एसओजी व सर्विलांस टीम ने कई जगहों पर दबिश दी, हालांकि दोनों पुलिस के हाथ नहीं लग सके। मईल थाना क्षेत्र के ग्राम भटौली बुजुर्ग निवासी नौशाद अहमद की 19 अप्रैल की रात पत्नी रजिया सुल्ताना ने प्रेम में बाधा बनने पर अपने प्रेमी रोमान व उसके दोस्त हिमांशु ने मिल कर हत्या कर दी थी। इसके बाद सूटकेस में शव रख कर तरकुलवा थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। सोमवार को पुलिस ने इसका पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी रजिया सुल्ताना को गिरफ्...