देवरिया, अप्रैल 29 -- मईल(देवरिया), निज संवाददाता। जिले के चर्चित नौशाद हत्याकांड में फरार चल रहे दूसरे आरोपी रोमान को पुलिस ने सोमवार को लक्ष्मण चौराहे के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने रोमान को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फरार एक अन्य आरोपी हिमांशु की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस दबिश दे रही है। प्रेम में बाधा बनने पर नौशाद की पत्नी रजिया सुल्ताना ने प्रेमी रोमान के साथ मिलकर हत्या कर शव को तरकुलवा थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद अहमद की पत्नी रजिया सुल्ताना से उसके भांजा रोमान से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम में बाधा बनने पर रजिया सुल्ताना ने अपने प्रेमी रोमान व उसके दोस्त हिमांशु के साथ मिलकर 19 अप्रैल की रात घर में ही धारदार हथियार से वार कर नौशाद की ...