देवरिया, मई 5 -- देवरिया, निज संवाददाता: जिले के चर्चित नौशाद हत्याकांड में फरार चल रहे तीसरे आरोपी हिमांशु की गिरफ्तारी अब पुलिस के लिए चुनौती बनने लगी है। पुलिस ने रविवार को भी कई जगहों पर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। हालांकि वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका। उधर आरोपी ने न्यायालय में समर्पण करने के लिए आवेदन दिया है। जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई है। मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद अहमद की पत्नी रजिया सुल्ताना से उसके भांजा रोमान से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम में बाधा बनने पर रजिया सुल्ताना ने अपने प्रेमी रोमान व उसके दोस्त हिमांशु के साथ मिलकर 19 अप्रैल की रात घर में ही धारदार हथियार से वार कर नौशाद की हत्या कर दी थी। इसके बाद सूटकेस में शव को रख कर तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने 21 अप्रै...