देवरिया, अप्रैल 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के चर्चित नौशाद हत्या कांड के दो आरोपियों की गिरफ्तारी अब पुलिस के लिए चुनौती बनने लगी है। हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों का मोबाइल बंद होने के चलते पुलिस को उनका लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारी जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं। मईल थाना क्षेत्र के ग्राम भटौली बुजुर्ग निवासी नौशाद अहमद की 19 अप्रैल की रात पत्नी रजिया सुल्ताना ने प्रेम में बाधा बनने पर अपने प्रेमी रोमान व उसके दोस्त हिमांशु ने मिल कर हत्या कर दी थी। इसके बाद सूटकेस में शव रख कर तरकुलवा थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। सोमवार को पुलिस ने इसका पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी रजिया सुल्ताना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि मंगलवार को घटना में प्रयुक्त बोलेरो को भी पुलिस ने ब...