धनबाद, मई 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के बड़े भाई गोपी खान ने भी रंगदारी के लिए धनबाद में अपने शागिर्दों को सक्रिय किया है। जमीन कारोबारी सहित अन्य कारोबारियों से उसके गुर्गे रंगदारी मांग रहे हैं। पुलिस के समक्ष इसका खुलासा वासेपुर के आरा मोड़ में दूध बेचने वाले गोपी का गुर्गा नौशाद आलम उर्फ गुड्डू ने किया। पुलिस ने नौशाद को 48 घंटों की रिमांड पर लिया था। दो दिनों की पूछताछ के बाद बुधवार को दोबारा उसे जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि नौशाद और एक दिन पहले जेल के गिरोह के अमीर शेख से पूछताछ में पुलिस को चार-पांच नाम मिले हैं, जो गोपी खान और प्रिंस खान के इशारे पर रंगदारी के लिए दहशत फैलाने में जुटे हैं। पुलिस गोपी खान के पुराने केस पार्टनरों की भी तलाश में जुटी है। उसके साले रितिक के संबंध में भी जानकारी ज...