गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- गाजियाबाद। एचआरआईटी विश्वविद्यालय में चल रही राष्ट्रीय सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में शनिवार को नौवें राउंड के मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग में शरणार्थी वीरेश ने रोश जैन को कड़े संघर्ष के बाद मात दी। गौतम कृष्ण एच ने विवान विशाल शाह को और अद्विक अमित अग्रवाल ने अर्णव महेश कोली को हराया। अभिनव राज और योहन यादव तराला, आरित कपिल और वेदांत गर्ग के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। वहीं बालिका वर्ग में अर्शिया दास ने श्राव्यश्री भीमरसेट्टी को मात दी। अक्षया सती ने शानमती श्री एस को, प्रतिति बोरदोलाई ने वितस्ता कौल को, ऐशानी पाठक ने थीफिगा को और बजाज श्रद्धा ने प्रदिक्षा पीएस को हराया। सपर्या घोष और निरंजना एन के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...