शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग के नौवें मुकाबले में साइंस-11 ने एसडीएस-11 को करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसडीएस-11 की टीम 16 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 95 रन ही बना सकी। जवाब में साइंस-11 ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 6.5 ओवर में दो विकेट खोकर 96 रन बनाकर मैच जीत लिया। साइंस-11 के बल्लेबाज डॉ. अंकित अवस्थी ने 19 गेंदों पर 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 55 रन ठोककर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। डॉ. आलोक कुमार सिंह की शानदार कमेंट्री से मैच का रोमांच और बढ़ गया। मैच के दौरान सचिव डॉ. अवनीश मिश्र, प्रो. आदित्य सिंह, डॉ. शालीन सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...